Ad Code


शादी की 30वीं सालगिरह पर 30 पौधे लगा, तीस हजार पौधरोपन करने का लिया संकल्प- dumraon town




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत डुमरांव नगर के निशा नगर कालोनी निवासी संत जॉन सेकेंडरी स्कूल टेन प्लस टू के निदेशक डॉ रमेश सिंह निवासी ने अपने विवाह की 30वीं वर्षगांठ पर 30 पौधों का रोपण कर अनूठे तरीके से शादी की सालगिरह मनाई। यहां बता दें कि डॉ रमेश सिंह की शादी सिमरी के राजपुर गांव निवासी निशा सिंह से हुआ था। उन्होंने अपने निवास स्थान पर वैदिक मंत्रोच्चार से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान कहा कि आज के भौतिकवादी माहौल, वाहनों के अत्यधिक प्रयोग से उत्पन्न धुएं, कंकरीट सड़कों के बिछ रहे जाल, कम होते वृक्ष तथा कचरे के कारण धरती गर्म हो रही है हवा प्रदूषित हो गई है। जिसके कारण नेत्र, श्वास त्वचा संबंधी बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बढ़ गया है इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर पूरे परिवार ने तीस हजार पौधरोपन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शहर के दर्जनों अतिथि उपस्थित रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu