Ad Code


ई० गुरु स्व० अनुपम ओझा का तीसरा पुण्यतिथि कार्यक्रम कोरोना के कारण हुआ स्थगित- program cancelled



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिला के युवा होनहार चेहरा एवं सिमरी प्रखंड क्षेत्र के खरहटाड़ गाँव निवासी ई० गुरु स्व. अनुपम ओझा, जो अपने महज 24 साल की उम्र में भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के नेताओं साथ मिलकर बिहार के बेरोजगारी, अशिक्षा, कुपोषण और स्वास्थ्य सेवाओं के लेकर सदैव चिंतित रहकर समस्याओं को दूर करना चाहते थे, सन 2018 में एक कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे.

उनके पद चिन्ह पर चलने के लिए समर्पित लोगों ने एक सामाजिक संस्थान बनाया जिसका नाम ई० गुरु श्री अनुपम ओझा समिति संस्थान रखा.

इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए संस्थान के मुख्य कार्यकारी संस्थापक व उनके बड़े भाई आनंद ओझा व सह संस्थापक राजेश रंजन यादव ने तीसरी पुण्य तिथि कार्यक्रम पांच मई को नही मनाने का फैसला लिया है।

वही आनन्द ओझा ने बताया कि यदि कोरोना का प्रभाव खत्म हो जाता है स्थितियां सामान्य हो जाती हैं तो इस साल बक्सर जिला भर में दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट अंक लाकर अपने जिला का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान के तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पुरस्कार दिया जाएगा.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu