(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बुधवार को चुगाई प्रखंड के मुरार गांव में अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों एवं भाकपा माले के नेताओं ने काला दिवस मनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान लोगों ने किसान महासभा जिंदाबाद, भाकपा माले जिंदाबाद के खूब नारे लगाने।
इस कार्यक्रम में चौगाई प्रखंड सचिव कामरेड बीरेंद्र सिंह ,जिला कमेटी सदस्य भदेश्वर साह, अभिषेक पासवान,सरल पासवान,अजित कुमार, रजनीकांत पासवान,सनोज पासवान सहित कई प्रदर्शकारी मौजूद रहे।
इस बाबत जानकारी देते हुए बीरेंद्र सिंह ने बताया कि मोदी सरकार देश को कारपोरेट घरानों को बेच देना चाह रही है इसलिए विरोध में मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कारपोरेट का राज मिटाओ,किसान विरोधी, जन विरोधी कृषि कानून 2020 रद्द करों, देश-बेचू आदमखोर, मोदी-शाह गद्दी छोड़, सांप्रदायिक फासीवादी कंपनी राज मुर्दाबाद, खेत-खेत किसान बचाओ इत्यादि नारे लगाएं गए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments