(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरोना काल के दौरान जिले में साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम के द्वारा न सिर्फ प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का उपचार किया जा रहा है बल्कि,अपने संस्था की ओर से डॉ दिलशाद शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों को सेनेटाइज कराने के साथ साथ हर रोज आम जनता के बीच मास्क व साबुन का वितरण भी करा रहे हैं।
वही शनिवार को साबित खिदमत फाउंडेशन के तरफ से जिला आपदा शाखा में पीपीईकिट,हजारों N95 मास्क और नेबुलाइजर मशीन डोनेट किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बताया आपदा विभाग को ये सभी सामान चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत बनाने और आम लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से दिया गया है। वही उन्होंने बताया कि संस्था के तरफ से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों के बीच भी मास्क,सेनेटाइजर और PPE किट बाँटा गया।
इस दौरान सामग्री वितरण करने में साबित खिदमत फाउंडेशन के सदस्य मुर्शिद रंजा,हरेंद्र यादव,खालिद,हामिद,समर,अरशद,आजम आदि ने अहम भूमिका निभाई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments