(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आज अहले सुबह डुमराँव के स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद केशरी स्मृति संस्थान के द्वारा नगर के जंगल बाजार में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए ठेला चालकों एवं फल विक्रेताओं के बीच मास्क वितरण किया गया।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी अखिलेश केशरी ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके नेतृत्व में लगभग 6 बजे सुबह से 7.30 बजे सुबह तक चलाया गया। इस दौरान सभी लोगो से आग्रह किया गया कि आप जब भी बाजार में सब्जी और फल बेचने आये मास्क जरूर पहन कर आये। साथ ही अपना हाथ साबुन से हमेशा धोते रहे ,बिना काम के घर से बाहर न निकले।
अखिलेश केसरी ने बताया कि कार्यक्रम में परदिप शरण, दिलिप केशरी,विनोद मासटर,मोहन गुप्ता,भगवान वरमा और स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद केशरी स्मृति संस्थान के सदस्यगण मौजूद थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments