(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- देश को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए सरकारें वैक्सिनेशन पर जोर दे रही हैं वही इसको लेकर अधिकारी गण भी पूरे मुस्तैदी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाने के लिए ततपर दिख रहे हैं।
बुधवार को डुमराँव प्रखंड अंतर्गत छतनवार पंचायत के सरौरा डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों को वैक्सिन दिया जा रहा था जहाँ निरीक्षण करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह के साथ डॉक्टरों की टीम पहुँची।
इस दौरान मौके पर स्थानीय समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा भी मौजूद रहे। जहाँ अधिकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुशवाहा ने भी लोगों को टीकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का अपील किया।
उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है इसलिए अफवाहों को दरकिनार करते हुए आपलोग वैक्सीन लीजिए। उन्होंने बताया कि आज प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे टीकाकरण के दौरान सौ से अधिक ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments