Ad Code


आम जनता को न हो कोई असुविधा, इसके लिए डीएम-एसपी दिनरात कर रहे अस्पतालों का दौरा- district magistrate



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरोना काल के दौरान जहाँ प्रत्येक व्यक्ति संक्रमण के भय में जी रहा है वही जो लोग बीमारी के चपेट में आ गए है और इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती है उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह समर्पित नजर आ रहा है। इसके लिए डीएम और एसपी दोनो पदाधिकारी दिनरात जिले के विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से अनुमंडलीय अस्पताल डुमराव में बनाये गये डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर का निरीक्षण कर दवा एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता की जांच की गई। इस दौरान जाँचोपरान्त उपस्थित चिकित्सकों को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए।

 इसके अलावा दोनो वरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी का निरीक्षण कर आम जनों को दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इस बीच आम आदमी को किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो इसके लिए मौके पर तैनात चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu