Ad Code


पहले दिन वैक्सीन लगवाने को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह- covid corona news



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में आखिरकार 18 से 44 तक की आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत कर दी गई। पहले दिन विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर में 80 युवाओं ने वैक्सीन लगवाई। इसके लिए 100 लोगों ने बुकिंग करवाई थी। वही वैक्सीनेशन को लेकर 18+ आयु के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन जिला कल्याण विभाग के कर्मचारी जैकेश प्रसाद ने डुमराँव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड का प्रथम डोज का टीका लिया। इस को लेकर जैकेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि टीका लेने के बाद वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं उन्होंने लोगों से यह अपील किया कि टीका लेने में संकोच नहीं करना है इसका कोई साइड इफेक्ट नही है।


इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में युवा समाजसेवी शुभम तिवारी ने भी पहले ही दिन कोविड का टीका लिया। वही टीकाकरण के बाद शुभम ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वैक्सिनेशन के संदर्भ में जो अफवाहें उड़ाई जा रही हैं उसको दरकिनार कर युवा वर्ग बढचढ कर टीकाकरण में हिस्सा लें ताकि कोरोना के खिलाफ जंग जीता जा सकें।
जानकारी के अनुसार कल भी 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu