Ad Code


दूसरे जिलों से 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर मंगवाकर स्वास्थ्य विभाग को दिए समाजसेवी रामजी सिंह,संक्रमित होने के बाद भी लोगों की सेवा में जुटे रहे- buxar corona news



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- एक ओर जहां संक्रमण का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं, वहीं बक्सर के युवा इस विकट परिस्थिति में भी लोगों की मदद कर अपने समाजिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। चाहे संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना हो या मृतकों को श्मशान पहुंचाना या फिर ऑक्सीजन फ्लो मीटर की व्यवस्था करना। जहां पर कोरोना के डर से अपने दूरी बना रहे हैं, बक्सर के आकाश सिंह उर्फ रामजी सिंह लोगों के लिए दिन रात खड़े हैं। इसी दौरान बीते सप्ताह वह लोगों की सेवा करते करते संक्रमित भी हुए, लेकिन लोगों की मदद करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इलाज के दौरान भी लोगों को सेवा देते रहे । सोमवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी। जिसपर उन्होंने कहा लोगों की दुआओं व चिकित्सकों के परामर्श के कारण वह जल्द कोरोना को मात दे सके।
संक्रमित होने पर भी जन सेवा में लगे रहे : 
बीते दिनों रामजी सिंह को स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों से सूचना प्राप्त हुई कि जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर तो उपलब्ध है, लेकिन फ्लो मीटर की कमी के कारण लोगों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। जिसके बाद उन्होंने दूसरे जिलों से 10 फ्लो मीटर की व्यवस्था कर स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों को सुपुर्द किया। उनके इस कार्य के लिए वरीय चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र नाथ व अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार ने सराहना की।
श्मशान तक शव पहुंचाने के लिए दे दी एम्बुलेंस :
रामजी सिंह ने बताया कुछ दिनों पूर्व कोविड केयर सेंटर में संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। एम्बुलेंस के अभाव में घंटों तक केंद्र पर शव पड़ा रहा। जिसके बाद उन्होंने सदर एसडीओ केके उपाध्याय से सम्पर्क कर शव को श्मशान तक ले जाने के लिए अपनी एम्बुलेंस भेजी। जिसके बाद चार शवों को कोविड केयर सेंटर से ले जाया गया। वहीं, दूसरी ओर संक्रमण के कारण जिन लोगों की गंभीर हालात हो जाती है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा दी जा रही है। संक्रमण काल में अब तक एक दर्जन से भी अधिक मरीजों को जिले के विभिन्न कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
लोगों से की नियमों का पालन करने की अपील : 
कोरोना को मात दे चुके रामजी सिंह ने जिलेवासियों से नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा आज जिस प्रकार से संक्रमण जिले में फैल रहा है, उसे देखते हुए सभी को मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। संक्रमण की चपेट में आने के बाद लोगों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि धैर्य और संयम  के साथ दवाओं का सेवन करना होगा। संकट की घड़ी में अपनी इच्छाशक्ति को और भी मजबूत करना होगा, जिससे लोग इस बीमारी को आसानी से मात दे सकेंगे। साथ ही, उन्होंने सभी वयस्क व युवाओं से वैक्सीन लेने की अपील भी की। उन्होंने कहा जो लोग वैक्सीन की  दोनों डोज ले चुके हैं, वह संक्रमण की चपेट से जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। कोरोना को मात देने के लिए जितना नियमों का पालन जरूरी है, उतना ही जरूरी कोविड-19 का टीका लेना है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu