Ad Code


देशी राइफल के साथ पुराना अपराधी हुआ गिरफ्तार- with arms


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सिकरौल पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक पुराने अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि इलाके में शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज दिनभर यह अभियान चला। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के पहाड़पुर गाँव में धर्मेंद्र बिंद के घर में अवैध हथियार रखा हुआ है। जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि काफी खोजबीन करने के बाद भूसा घर में छिपा कर रखा गया देशी राइफल बरामद किया गया। 

इस दौरान मौके से धर्मेंद्र बिंद उर्फ लुकडी को भी अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस को यह उपलब्धि सोमवार को दोपहर में मिली है। थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार शख्स लुकडी का पुराना आपराधिक इतिहास है यह कई बार विभिन्न आपराधिक मामलो में जेल भेजा जा चुका है। एक बार फिर से अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया जिसे कल जेल भेजा जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu