Ad Code


डीएम-एसपी ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया प्रशासनिक एवं चिकित्सीय कार्यो की समीक्षा- video Confrensing

       
                                    
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मंगलवार को जिला पदाधिकारी बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर के द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव एवं अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव के साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सबों को सावधान करते हुए कहा कि जिले में संक्रमण का प्रसार तेज हो गया है। अतएव सबों का सक्रिय रहना नितांत आवश्यक है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारीगणों को प्रतिदिन अपने प्रखण्डान्तर्गत पंचायतों में जिला में बाहर से आने वालों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। कोविड पॉजिटिव पाए जाने वालों के घरों को कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने के पश्चात प्रतिदिन भ्रमण कर संक्रमित व्यक्ति का हाल जानने को भी निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लोगों का त्वरित गति से टेस्टिंग करने का निदेश दिया। सभी पदाधिकारियों को मास्क चेकिंग अभियान तेज करने का निदेश दिया गया। सवारी वाहनों में गाइडलाइन से ज्यादा यात्रियों को बैठाने वालों पर कार्रवाई तेज करने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मास्क चेकिंग, सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सख्ती से करवाने को निदेशित किया गया। साथ ही दुकानों को सात बजे निश्चित रूप से बंद करवाने को कहा गया। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान सभागार में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu