Ad Code


बीस दिनों के अंदर मूर्ति चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार- Temple crime


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बीते 24 मार्च की रात सिकरौल थाना क्षेत्र अन्तर्गत जिगना गाँव निवासी रविन्द्र मिश्रा यरफ कोरौल मिश्रा के बाउंड्री में स्थित मंदिर में से स्वर्ण मूर्तिया समेत पूजा पाठ के कई मंहगे सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। वही इस मामले की जानकारी जब सिकरौल पुलिस को मिली तो थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने विशेष टीम का गठन कर घटना में संलिप्त चोरों की पहचान के लिए सुराग जुटाने लगे। इस बीच घटना के महज 20 दिनों के भीतर ही सिकरौल पुलिस ने मूर्ति चोरी कांड का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। 

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी बिहारी बिन (19 वर्षीय) चोर को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया। वही पूछताछ में उसने पुलिस के सामने सारे राज खोल दिए। जिसके बाद अग्रेतर कार्यवाई करते हुए थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने इस घटना में संलिप्त इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बिजली गली में रहनेवाले चन्दन कुमार(19 वर्षीय),पिता- धर्मराज सेठ को गिरफ्तार किया। वही इन दोनो चोरों ने पुलिस के समक्ष अपनी गलती कबूल की। इसके अलावा इनके पास से मंदिर से चोरी गई चांदी के नाग को गलाकर रूपांतरण किये हुए चांदी के तीन जोड़ी पायल बरामद किए गए. इसके साथ ही 4000 रुपये नगद बरामद किए गए। फिलहाल, पुलिस इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं। साथ ही बाकी के चोरी गए सामानों को बरामद करने का प्रयास भी कर रही हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu