(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रेहियां गाँव से पैसे के फर्जीवाड़े मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर पटना सिटी पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि पटना से एक वारंट थाना को प्राप्त हुआ था जिसमें पैसे के फर्जीवाड़े मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे रेहियां गाँव निवासी राकेश कुमार की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश था। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी राकेश कुमार को उसके गाँव से पकड़ लिया गया और पटना सिटी पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया गया।
इसके अलावा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने दो शराबियों को भी जेल भेजे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि थानाक्षेत्र के लेवाड गाँव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे स्थानीय निवासी योगेंद्र यादव और उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही थानाक्षेत्र में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments