(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मंगलवार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से एक किशोरी को उसके घर से बहला फुसलाकर गायब करने का मामला सामने आया है। यह मामला थाना क्षेत्र के हरखाही मठिया का बताया जाता हैं जहाँ से एक किशोरी को गायब करने के मामले में एक युवक समेत उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक गायब युवती के बारे में पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस के अनुसार, डुमरांव निवासी अनुज गुप्ता का पुत्र रोहित गुप्ता ने हरखाही मठिया के किशोरी को पहले अपने जाल म़े फंसाया। फिर पिछले 6 अप्रैल की रात किशोर को घर से लेकर गायब हो गया। किशोरी के पिता का कहना है कि उनके मोबाइल पर फोन कर बुलाया और बहला - फुसलाकर गायब कर दिया। किशोरी के परिजनों का कहना है कि युवक के परिवार के लोग इस संबंध में कुछ भी बताने से आनाकानी कर रहे हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने किशोरी के पिता के बयान पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन के साथ लापता किशोरी का पता लगाया जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments