(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने के बाद सरकार के निर्देशानुसार बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों में माइकिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस क्रम में जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद सह संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रमेश सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले, अन्यथा घर में ही रहना उचित है। उन्होंने कहा कि बाहर जाते समय मास्क अथवा रुमाल का इस्तेमाल करें व घर लौटने पर हाथों को 20 सेकेंड तक धोएं।इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से जुड़े अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने का अपील की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....






0 Comments