Ad Code


अपने नश्वर शरीर को त्याग हरिद्वार में ब्रह्मलीन हुए नाथ बाबा- nath baba



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर सहित पूरे देश में धर्म का ध्वजा फहराने वाले चरित्रवन स्थित आदिनाथ अखाड़ा को स्थापित करने वाले श्रीआदिनाथ पीठाधीश्वर श्रीत्रिलोकी नाथ महाराज (नाथ बाबा) रविवार को हरिद्वार स्थित आदिनाथ अखाड़ा में ब्रह्मलीन हो गए. इस सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक अपने नश्वर शरीर को त्यागने से पहले उन्होंने पिछले एक सप्ताह से अन्न-जल का त्याग कर दिया था. रविवार को दिन में 3:00 बजे नाथ बाबा स्वर्ग सिधार गए.

 बताया जा रहा है कि कुंभ के दौरान अति रुद्र यज्ञ के लिए नाथ बाबा हरिद्वार गए थे. 4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वहां यज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसके पश्चात उन्होंने यह घोषणा कर दी थी कि मैं 18 को अपने जीवन का त्याग करूंगा. नाथ बाबा का अंतिम संस्कार सोमवार को हरिद्वार में किया जाएगा।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu