By- गुलशन सिंह
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- 'प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती' इसी कहावत को साधारण परिवार के विद्यार्थी अमन कुमार ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 442 अंक प्राप्त कर के चरितार्थ करने का काम किया है। अमन मूल रूप से कोरानसराय थानाक्षेत्र के नावाडीह गांव के रहनेवाले है। इनके पिताजी का नाम अवधेश सिंह हैं जो कि एक किसान है और गाँव पर खेतीबाड़ी कर के अपने बच्चों को पढ़ाते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अमन कुमार बचपन से ही शांत स्वभाव एवं तेज दिमाग का छात्र है जिसने अपनी मैट्रिक तक की पढ़ाई गाँव के बगल में स्थित उच्च विद्यालय से पूरी की। अब चुकी मैट्रिक परीक्षा में अमन ने 88.4% से सफलता हासिल की है तो माता-पिता एवं भाई बहन सहित पूरा परिवार खुशी से लोगों में मिठाईयां बाँट रहा है। अमन का कहना है कि वह आगे चलकर सिविल सर्विसेज में बड़ा ऑफिसर बन कर देश की सेवा करना चाहते है इसके लिए वे दिनरात मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई करेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments