Ad Code


भीषण आगजनी में 500 बीघा फसल जल कर खाक ,दमकल की गाड़ी का पानी हुआ समाप्त- fire hundred feild





By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  चौसा प्रखंड अंतर्गत पलिया पंचायत के बाधार में सोमवार की दोपहर भीषण आगजनी हुई। इस घटना में आधा दर्जन गाँवो के किसानों की तकरीबन 500 बीघा खेत में लगे गेंहू की फसल उनकी आँखों के सामने जल कर खाक हो गए। वही इसकी सूचना जैसे ही सदर विधायक मुन्ना तिवारी के भांजे सह चर्चित समाजसेवी मिथिलेश चौबे उर्फ रिंकू चौबे को मिली वे पटना से भागे भागे तुरंत घटनास्थल पर पहुँच आग को बुझाने का प्रयास में लग गए। हालांकि, पछुआ हवा के कारण आग विकराल रूप ले चुका था जिसके बाद रिंकू चौबे ने तुरंत सदर एसडीओ के.के उपाध्याय, चौसा अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी देकर दमकल विभाग की गाड़ी मंगवाई। वही कड़ी मशक्कत के बाद भी दमकल कर्मी आग पर काबू नही पा सकें। बल्कि,भयंकर रूप धारण किये हुए आग के सामने दमकल वाहन की पूरी पानी ही समाप्त हो गई। फिर भी आग पर काबू नही पाया जा सका। जिसके कारण सैकडो किसानों के लगभग 500 बीघा गेंहू की फसल बर्बाद हो गई।

इसपर समाजसेवी रिंकू चौबे ने प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए किसानों की इतनी बड़ी क्षति का कारण प्रशासनिक लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि भीषण आग को एक छोटी सी दमकल विभाग की वाहन कैसे काबू पा सकती हैं। वही उन्होंने कहा कि इस आगजनी में पलिया पंचायत अंर्तगत पीठरी गांव,बूढ़ाडी, ओरा, राजापुर सहित कई अन्य गाँवो के किसानों को भारी क्षति पहुँची हैं। जिसके लिए किसान सरकार से उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं। समाजसेवी रिंकू चौबे ने कहा कि वे पीड़ित किसानों के साथ है एवं उनकी हक को दिलाने में वे हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेंगे।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu