(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। ज्योति प्रकाश चौक पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक एवं ट्रैफिक प्रभारी अंगद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जहां खास करके ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया वाहनों की जांच की जा रही हैं। वाहन जांच अभियान में ट्रिपल लोडिंग बाइक के कागजात, हेलमेट को लेकर चलाया जा रहा था। वही, जांच अभियान होता है देख बाइक सवार युवकों में हड़कंप मच गया। जहां कई बाइक सवार युवक अपना रास्ता बदल कर भागते हुए नजर आए हैं तो वहीं कई बाइक सवार युवक ट्रैफिक पुलिस की पकड़ में भी आएं। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के लगभग 2 दर्जन से भी अधिक बाइकों को जप्त किए। जिसके बाद वाहन चालकों द्वारा जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने बताया सड़क सुरक्षा के तहत बक्सर के ज्योति प्रकाश चौक पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जहां खास करके बाइक सवारों की जांच की जा रही थी। उन्होंने कहा कि मेरे डर से लोगों को हेलमेट पहनने की जरूरत नहीं है। बल्कि लोग अपने घर पर सुरक्षित पहुंचे इसके लिए हेलमेट पहनने की जरूरत है। हेलमेट पहन के अगर घर से बाहर निकलते हैं तो वह सुरक्षित घर भी पहुंच सकते हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments