Ad Code


जागो किसान के बैनर तले हुआ अनोखा पहल, किन्नर समाज ने किया मैच का उद्धघाटन- match Football





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- चौगाई प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित खेल मैदान में पिछले कई दिनों से जागो किसान के बैनर तले फुटबॉल मैच का आयोजन कराया जा रहा है। इस क्रम में जागो किसान के संयोजक व जिलापरिषद अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही ने अनोखा पहल करते हुए शनिवार के मैच में बतौर मुख्य अतिथि किन्नर समाज के लोगों को आमंत्रित किया। जहाँ सुभाष ब्रह्मदेव,सोनाली,सुमन एवं जुली के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उदघाटन किया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि शनिवार का मैच दूसरा सेमी फाइनल मैच था जो मुंगव बनाम नया भोजपुर के टीमों के बीच खेला गया। वही नया भोजपुर के कप्तान चांद रहे जबकि,लाइंस मैन की भूमिका सुरेंद्र सिंह और मुन्ना सिंह ने बखूभी निभाई। वही मैच का संचालन पिंटू सर एवं राज कुमार ने संयुक्त रूप से की। साथ ही रैफरी के रूप में सोमनाथ यरफ नाटा मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि कल का मैच ड्रा हो गया जिसे अगला बार में खेलाया जाएगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu