(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- होली पर्व को लेकर जीआरपी पुलिस लगातार सक्रियता दिखा रही है। इस कड़ी में दिल्ली से चलकर मालदा टाउन को जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस के जनरल बोगी से जीआरपी ने 42 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इस बाबत जनकारी देते हुवे जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि शनिवार की शाम फरक्का एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पर शराब को लेकर पुलिस निरीक्षक रवि प्रकाश के नेतृत्व में जवानों के द्वार सर्च अभियान चलाया जा रहा था. जहां जेनरल बोगी के सीट के नीचे से लावारिस हालत में बैग बरामद हुआ. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो बैग से 42 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. वही पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments