बक्सर । जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत चुरामनपुर स्थित कार्मेल स्कूल में रविवार को विद्यालय की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “Blooming Wonders” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्री-प्राइमरी एवं कक्षा 1 के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर डायोसिस के विकार जनरल फादर चार्ल्स आइजैक ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मरिया कीर्ति,मुख्य अतिथि फादर चार्ल्स तथा विशिष्ट अतिथि औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही बच्चियों द्वारा स्वागत गान से हुई। इसके उपरांत पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के तहत कक्षा एचकेजी सहित प्राइमरी के बच्चों ने नृत्य, गीत और अभिनय की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों की धुन पर बच्चों के शानदार प्रदर्शन से पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों एवं अभिभावकों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कानून का पालन करने, यातायात नियमों को मानने, सड़क सुरक्षा तथा स्वच्छ व सुंदर समाज के निर्माण पर जोर दिया। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्मेल स्कूल के इस आयोजन की सराहना की।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मरिया कीर्ति ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना और अभिभावकों के साथ उनकी सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं, इसी सोच के तहत विद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कार्यक्रम में उप-प्राचार्या सिस्टर प्रतिमा, सिस्टर प्रभा,मिस अभिलाषा, मिस अंकिता, शिक्षक सौरभ,शिक्षक फिलिप्स सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों पर खुशी जताते हुए विद्यालय प्रबंधन की जमकर सराहना की। अभिभावकों ने कहा कि कार्मेल स्कूल में न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है, बल्कि ड्राइंग, पेंटिंग, खेलकूद, नृत्य जैसी सह-पाठ्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का भी प्रयास किया जाता है।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों से समय पर उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील की। विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया कि सभी की सहभागिता से यह आयोजन एक यादगार सांस्कृतिक उत्सव के रूप में सफल रहा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...


















0 Comments