Ad Code

भाजपा नेता विजय मिश्रा के प्रयासों का परिणाम,बक्सर पंचकोशी को पर्यटन सर्किट बनाने की पहल तेज, केंद्र स्तर पर बढ़ी कार्रवाई



बक्सर । पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक विरासत से समृद्ध बक्सर को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने की दिशा में एक अहम पहल तेज हो गई है। बक्सर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं दूरसंचार सलाहकार समिति (पटना सर्किल) के सदस्य विजय कुमार मिश्रा के प्रयासों के बाद अब इस विषय पर केंद्र सरकार स्तर पर कार्रवाई आगे बढ़ी है। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बक्सर पंचकोशी को स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत पर्यटन सर्किट में शामिल करने के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्रालय को अनुशंसा पत्र भेजा है।



विजय कुमार मिश्रा ने 05 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र लिखकर बक्सर के पौराणिक और धार्मिक महत्व को विस्तार से रेखांकित किया था। उन्होंने बताया था कि बक्सर भगवान वामन की अवतार स्थली, प्रभु श्रीराम की शिक्षा भूमि, महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली, माता अहिल्या के उद्धार स्थल तथा च्यवन ऋषि की जन्मभूमि के रूप में प्रसिद्ध है। गंगा तट पर स्थित बक्सर में प्रतिवर्ष पंचकोशी परिक्रमा और विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचते हैं।

पत्र में भगवान वामन मंदिर के जीर्णोद्धार और गंगा कॉरिडोर के निर्माण की मांग भी की गई थी। उल्लेख किया गया था कि भगवान वामन का मंदिर वर्तमान में केंद्रीय कारागार परिसर में स्थित है, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जबकि हर वर्ष भव्य रथयात्रा और जन्मोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।


इस प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए 12 नवंबर 2025 को केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर विजय कुमार मिश्रा के आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पत्र की प्रति विजय कुमार मिश्रा को भी भेजी गई है।

केंद्र सरकार की इस पहल से बक्सरवासियों में नई उम्मीद जगी है। लोगों को विश्वास है कि पर्यटन सर्किट के रूप में विकास होने से न केवल बक्सर की ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu