Ad Code

दलसागर टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क हादसा, चाय-नाश्ता की दुकान में घुसी ट्रेलर


बक्सर । औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दलसागर टोल प्लाजा के समीप बीती रात एनएच-922 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही 18 चक्का ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी एक अन्य ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि खड़ी ट्रेलर हाईवे किनारे चाट में जा घुसी, जबकि टक्कर मारने वाली ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित कृष्णा चाय किराना दुकान के अंदर जा घुसी।




घटना के संबंध में स्थानीय समाजसेवी शुभम चौबे ने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। अचानक हुई इस दुर्घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान के अंदर घुसने से दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।


हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। दोनों ट्रेलर के चालक सहित अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए एनएच-922 पर यातायात भी प्रभावित रहा।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu