बक्सर । दिल्ली एम्स (AIIMS) के प्रतिष्ठित एवं बक्सर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा गुरुवार को डुमरांव में साप्ताहिक एवं नियमित OPD सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस पहल से क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सकीय परामर्श सुविधा उपलब्ध होगी।
OPD सेवा के पहले ही दिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और अपनी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परामर्श प्राप्त किया। डॉ. मिश्रा ने लगभग 75 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह एवं उपचार उपलब्ध कराया। मरीजों में इस सेवा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि डुमरांव एवं आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उनके नजदीक उपलब्ध कराना इस OPD सेवा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि यह सेवा आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी, जिससे मरीजों को गंभीर बीमारियों के लिए बाहर जाने की आवश्यकता कम होगी।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित में एक सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कदम बताया। लोगों का कहना है कि इस तरह की नियमित OPD सेवा से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी और आमजन को बड़ी राहत प्राप्त होगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments