सीढ़ी, रस्सी और स्वचालित आरी के सहारे काटे गए कीमती पेड़, एसडीएम आवास के पीछे से फरार
बक्सर । नगर क्षेत्र स्थित नाथ बाबा मंदिर परिसर से मलयागिरी चंदन के कीमती पेड़ों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात बीती रात करीब दो बजे के आसपास हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मंदिर परिसर में रह रहे विद्यार्थियों के अनुसार, चोरी की घटना को 7 से 8 की संख्या में आए चोरों ने अंजाम दिया। चोर पूरी तैयारी और योजना के साथ मंदिर परिसर में दाखिल हुए थे। उन्होंने एसडीएम आवास के पीछे स्थित रास्ते को प्रवेश और निकासी के लिए चुना तथा अपने साथ सीढ़ी, रस्सी और स्वचालित आरी लेकर आए थे।
जानकारी के मुताबिक चोरों ने स्वचालित आरी की मदद से मलयागिरी चंदन के पेड़ों को काटा। एक पूरा चंदन का पेड़ काटकर वे अपने साथ ले गए, जबकि दूसरे पेड़ का आधा हिस्सा काटकर चोरी कर लिया गया। बड़े पेड़ को सीढ़ी लगाकर और रस्सी के सहारे खींचते हुए एसडीएम आवास के पीछे वाले रास्ते से बाहर निकाला गया। पूरी वारदात को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कटे हुए पेड़ों के अवशेष समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।
नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। फिलहाल संबंधित पक्ष की ओर से आवेदन का इंतजार किया जा रहा है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर घटना के बाद मंदिर में आने वाले भक्तों और स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। लोगों का मानना है कि चोरों ने पहले से मंदिर परिसर की रेकी की थी, तभी इतनी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा सका। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं, ताकि जल्द से जल्द चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments