Ad Code

गड़हियाँ में बबन ओझा जी की 17वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


रोहतास । मंगलवार को रोहतास जिले के गड़हियाँ गांव में कांग्रेस नेता एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ. सतेंद्र ओझा के पिता, स्वर्गीय बबन ओझा जी की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के वातावरण में किया गया।


श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता संस्कृति महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. उमाशंकर पांडेय ने की, जबकि संचालन डॉ. सतेंद्र ओझा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बबन ओझा जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर की गई।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय बबन ओझा जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि बबन ओझा जी समाज के अत्यंत सरल, मिलनसार और सम्माननीय व्यक्ति थे। वे गांव के हर व्यक्ति के सुख-दुःख में सहभागी रहते थे और सदैव जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। एक कर्मठ किसान होने के साथ-साथ वे सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और मानवीय मूल्यों के प्रतीक थे।


श्रद्धांजलि सभा में बाबूगंज इंग्लिश पंचायत के मुखिया सतेंद्र यादव, गड़हियाँ के वार्ड सदस्य अमर ओझा, ऋषिकेश ओझा, मनोज उपाध्याय, सरपंच विकास यादव, बबलू राज, रामकुमार पांडेय, रमेश कुमार, सुमन तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र मिश्रा, वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय, रितेश पांडेय, दीपक सिंह, कृष्णकांत दुबे, बड़क बाबा सहित कई गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. सतेंद्र ओझा ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पिता के आदर्श और सामाजिक मूल्य ही उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu