बक्सर । नव वर्ष के अवसर पर जिले में शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को औद्योगिक थाना पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान रामोबेरिया शिवाला मंदिर के पश्चिम रोड के पास खड़े एक चार्ट की तलाशी ली, जहां से कुल 157 लीटर देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब को तस्करी के उद्देश्य से छिपाकर रखा गया था।
पुलिस को देखते ही शराब तस्कर घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शराब को जब्त कर लिया और तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नव वर्ष को लेकर जिले में शराब के अवैध कारोबार पर विशेष नजर रखी जा रही है और लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इस मामले में अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस फरार तस्कर की पहचान करने के साथ-साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा और अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments