Ad Code

बक्सर में 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लगेगा बिहार का सबसे बड़ा निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर


बक्सर । सदर प्रखंड अंतर्गत कृतपुरा गांव में आगामी 15 दिसंबर से 31 मार्च तक श्री रणछोड़दासजी बापु चैरिटेबल हॉस्पिटल, राजकोट के तत्वावधान में निःशुल्क सबसे बड़े मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य बिहार के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को आधुनिक तकनीक से निःशुल्क नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है।



शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीणभाई वसाणी ने बताया कि यह शिविर परम पूज्य श्री रणछोड़दासजी बापु श्री के दिव्य संदेश “मरीज मेरे भगवान हैं” तथा “मुझे भूल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नहीं भूलना” से प्रेरित होकर आयोजित किया जा रहा है। इसी भावना के साथ बक्सर सहित पूरे बिहार के जरूरतमंदों के लिए यह विशाल नेत्रयज्ञ संपन्न होगा।

आधुनिक तकनीक से होगा निःशुल्क ऑपरेशन

प्रवीणभाई वसाणी ने बताया कि शिविर में आधुनिक फेको मशीन के माध्यम से बिना टांके मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों को उच्च गुणवत्ता का सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस पूर्णतः निःशुल्क लगाया जाएगा, जिससे दृष्टि सुरक्षित एवं शीघ्र लौट सके। शिविर में जांच, ऑपरेशन, दवाइयां, नाश्ता, भोजन और ठहरने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। मरीज के साथ एक परिजन के रहने व भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उपचार के उपरांत मरीजों को अन्न एवं वस्त्र देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी जाएगी तथा प्रत्येक मरीज की आरती उतारकर भावनात्मक सम्मान किया जाएगा।


जांच व ऑपरेशन की व्यवस्था

रजिस्ट्रेशन व जांच कृतपुरा चिराग संस्था के समीप विशाल टेंट में की जाएगी, जबकि ऑपरेशन कृतपुरा मंदिर परिसर में 10 अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किए जाएंगे। प्रत्येक मरीज को लगभग तीन दिन शिविर में रहना होगा। आयोजकों का कहना है कि इस शिविर से मोतियाबिंद से पीड़ित हजारों लोगों को नई रोशनी और नया जीवन मिलेगा। यह पहल चिकित्सा सेवा के साथ-साथ मानवता और करुणा का सशक्त उदाहरण है। प्रेसवार्ता में राकेश राय उर्फ कल्लू राय, राघवेंद्र राय, सोनू राय तथा संस्थान के चिराग भाई सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आम जनता से अपील

आयोजकों ने मोतियाबिंद से पीड़ित जरूरतमंद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने और इस जानकारी को गांव-समाज तक पहुंचाने की अपील की है, ताकि कोई भी व्यक्ति आंखों की रोशनी से वंचित न रहे।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu