Ad Code

NDA की प्रचंड जीत पर उत्साहित युवा खरवार महासभा, बक्सर में दिखी समाज की मजबूत एकजुटता



बक्सर । रविवार को युवा खरवार महासभा बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश खरवार के नेतृत्व में जिला इकाई बक्सर के सभी पदाधिकारियों, अभिभावकों एवं बड़ी संख्या में मौजूद युवा साथियों ने राजपुर विधानसभा के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक संतोष कुमार निराला और बक्सर पूर्वी के आईपीएस अधिकारी से विधायक बने आनंद मिश्रा का अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया। दोनों विधायकों को पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ एवं हार्दिक बधाइयाँ दीं।




इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश खरवार ने NDA को मिली प्रचंड जीत पर पूरे बिहार के खरवार समाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “पहले जैसा दौर अब नहीं रहा। बिहार का हर खरवार परिवार अपने हक और अधिकार के प्रति सजग हो चुका है।” उन्होंने खरवार समाज के साथ-साथ NDA गठबंधन के समर्थकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।


जिला अध्यक्ष परमानंद खरवार ने कहा कि समाज को अब कोई भ्रमित नहीं कर सकता। सभी खरवार अब चट्टानी एकता के साथ संगठित हैं और युवा अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए पूरी तरह जागरूक हो चुके हैं।

वहीं जिला उपाध्यक्ष नंदू खरवार ने कहा कि समाज को अपने धर्म और परंपराओं का पालन करते हुए संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बक्सर समिति की पहल से जल्द ही पूरे बिहार में जाति प्रमाण पत्र निर्बाध रूप से बनना सुनिश्चित होगा।

कार्यक्रम का संचालन और आयोजन प्रदेश अध्यक्ष राजेश खरवार ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों और समाज के युवाओं की उपस्थिति रही।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu