Ad Code

तेजस्वी यादव की हुंकार पर गूंज उठा बक्सर, बोले — “सरकारी नौकरी चाही की ना चाही”, कुल्हड़िया और चक्की की सभाओं में उमड़ा जनसैलाब, युवाओं में दिखा जबरदस्त जोश


बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक दो दिन पहले सोमवार को बक्सर जिला पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। महागठबंधन के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभाओं ने माहौल को नई गर्मी दे दी। तेजस्वी यादव ने बक्सर विधानसभा के कुल्हड़िया खेल मैदान और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के चक्की में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। दोनों जगह युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।




मंच पर पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने अपनी पहचान बन चुके अंदाज में भीड़ से सवाल किया—“सरकारी नौकरी चाही की ना चाही?” इस पर मैदान में मौजूद हजारों युवाओं ने जोरदार आवाज में कहा—“एकदम चाही!” इसी जोश में तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देना पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि बिहार के लाखों युवा बेरोजगारी और पलायन से त्रस्त हैं। महागठबंधन की सरकार बनते ही 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और किसानों को उनके अधिकार मिलेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि अब वक्त आ गया है जात-पात और धर्म की राजनीति छोड़कर रोजगार, शिक्षा और विकास की बात करने का। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना तिवारी, राजद प्रत्याशी शंभू सिंह यादव और राजपुर (सुरक्षित) सीट से विश्वनाथ राम के पक्ष में समर्थन मांगा।

तेजस्वी की जनसभाओं में उमड़ी अभूतपूर्व भीड़ ने यह साफ संकेत दिया कि बिहार का युवा अब बदलाव चाहता है। कुल्हड़िया से चक्की तक “हर घर नौकरी वाली सरकार” और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारों से पूरा बक्सर गूंज उठा।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu