Ad Code

ब्रह्मपुर विधानसभा में सड़कों की बदहाली बनी चुनावी मुद्दा, जनता ने उठाए विकास पर सवाल, गरमाई सियासत, राजद विधायक के खिलाफ बढ़ा जनाक्रोश



बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बक्सर जिले की ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर सड़कों की दुर्दशा और विकास की कमी बड़ा चुनावी मुद्दा बन गई है। पिछले दो दिनों की हल्की बारिश ने क्षेत्र की सड़कों की पोल खोल दी है। जगह-जगह कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़कें लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं।



क्षेत्र की जनता का कहना है कि पिछले दस वर्षों से राजद विधायक शम्भूनाथ यादव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन विकास कार्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं रही है। सड़कों और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर जनता में नाराजगी देखी जा रही है।

इसी बीच, निर्दलीय प्रत्याशी नीतीश यादव ने भी ब्रह्मपुर के पिछड़ेपन के लिए विधायक शम्भूनाथ यादव को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने विधायक के खिलाफ खुला मोर्चा खोलते हुए कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार विकास की राजनीति होगी, वादों की नहीं।



वहीं एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय ने भी जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि अगर एनडीए को मौका मिला तो ब्रह्मपुर का चेहरा बदल दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार के आने पर सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार किए जाएंगे।

ब्रह्मपुर में अब चुनावी जंग पूरी तरह गरमा गई है — एक ओर विकास के दावे हैं तो दूसरी ओर जनता की नाराजगी, और इन्हीं मुद्दों के बीच तय होगा कि इस बार क्षेत्र का प्रतिनिधि कौन होगा।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu