बक्सर । जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर कल 4 नवम्बर 2025 को ऐतिहासिक नगरी बक्सर में एक भव्य रोड शो करेंगे। यह रोड शो दोपहर 1 बजे अम्बेडकर चौक से प्रारंभ होकर ज्योति चौक, मॉडल थाना, रामरेखा घाट, पी.पी. रोड, ठठेरी बाजार, जमुना चौक होते हुए सिंडिकेट पर संपन्न होगा।
जन सुराज के बक्सर विधानसभा प्रत्याशी तथागत हर्ष वर्धन ने बताया कि इस अवसर पर प्रशांत किशोर जनता से सीधे संवाद करेंगे और बिहार में जनभागीदारी आधारित शासन की स्थापना के अपने संकल्प को साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता जन सुराज के विचारों से जुड़ रही है और परिवर्तन की इस यात्रा में भागीदारी को लेकर उत्साहित है।
श्री हर्षवर्धन ने कहा कि, “यह आंदोलन किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि बिहार के हर नागरिक के सपनों का आंदोलन है। हमारा लक्ष्य सुंदर शासन, समान अवसर, बेहतर शिक्षा और स्वाभिमान आधारित राजनीति की स्थापना है।”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रशांत किशोर को आशीर्वाद दें और परिवर्तन की इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें।
रोड शो को लेकर शहर में भारी उत्साह देखा जा रहा है। विभिन्न वर्गों — युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारियों — में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्सुकता है। जन सुराज का यह आयोजन जनता के विश्वास और उम्मीद की नई अभिव्यक्ति बनने जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments