बक्सर । राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर पंचायत के ओड़वार महादेवपुर मौजा में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में घूमने निकले एक किसान ने पुआल के ढेर के नीचे एक अज्ञात महिला का शव देखा। किसान ने बताया कि खेत की मेड़ के पास धान की रौंदी हुई फसल देखकर उसे शंका हुई। आसपास नजर दौड़ाने पर पुआल का एक बड़ा ढेर असामान्य रूप से जमा दिखा। जब उसने पुआल हटाया, तो भीतर महिला का शव मिला, जिसे देखकर वह दहशत में आ गया।
सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में गांव में खबर फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। लोगों ने आशंका जताई कि महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को यहां फेंका गया है ताकि सबूत छिपाए जा सकें।
खबर मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष के अनुसार, प्राथमिक रूप से हत्या की आशंका बेहद मजबूत लग रही है। मृतका की उम्र लगभग 48 से 50 वर्ष आंकी गई है, लेकिन अबतक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वैज्ञानिक जांच सुनिश्चित करने के लिए एसएफएल (फॉरेंसिक) टीम को भी बुलाया गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और ग्रामीणों से महिला की पहचान में सहयोग की अपील की है। पुलिस ने आसपास के सभी थानों में महिला की तस्वीर भेज दी है, ताकि उसकी पहचान जल्द हो सके।
इस सन*सनी*खेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, जबकि पुलिस कई कोणों से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, इस रहस्यमयी हत्या का खुलासा होने का सभी को इंतजार है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments