बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 6 नवम्बर को मतदान होने वाला है। इसी क्रम में सोमवार को डुमराँव विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की ओर से प्रचार अभियान को गति देने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक सम्राट चौधरी डुमराँव पहुंच रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सम्राट चौधरी सोमवार सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से सोनवर्षा पहुंचेंगे और वहां मध्य विद्यालय सोनवर्षा के खेल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
जनसभा को लेकर क्षेत्र में तैयारी जोरों पर है। भाजपा और जदयू के साथ रालोमो,हम तथा लोजपा रामविलास पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि उपमुख्यमंत्री के आगमन से एनडीए को डुमराँव क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। वहीं, प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।
















0 Comments