Ad Code

चौसा नगर पंचायत में छठ घाटों की तैयारियां शुरू, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. मनोज यादव ने किया निरीक्षण


बक्सर । लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बक्सर जिले के चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में गंगा तटों पर तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सह पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. मनोज यादव ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।


निरीक्षण के दौरान डॉ. यादव ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा और श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों और नगर कर्मियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डॉ. मनोज यादव ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सीय सहायता केंद्र, गोताखोरों की टीम, और सुरक्षा बलों की तैनाती समय से कर दी जाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जनभावना और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए सभी तैयारियों में जनसहभागिता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।




उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए घाटों की स्वच्छता और मर्यादा बनाए रखें, ताकि छठ पर्व स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हो सके।

नगर पंचायत प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाले दिनों में घाटों की सफाई, चूना छिड़काव, बैरिकेडिंग और साउंड सिस्टम की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा, ताकि चारों ओर भक्ति और आस्था का माहौल निर्मित हो।










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu