बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बक्सर सदर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होता दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि महागठबंधन की ओर से मौजूदा विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी मैदान में हैं, जो लगातार दो बार से जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा कि भाजपा मजबूती के साथ मैदान में उतरी है और बक्सर को “ऑर्गेनिकली भाजपा का गढ़” बताया। उन्होंने कहा, “अगर हमारे पारंपरिक वोटर एकजुट होकर मतदान करने निकलते हैं, तो भाजपा बड़ी आसानी से भारी मतों से विजयी होगी।”
आनन्द मिश्रा ने महागठबंधन विधायक मुन्ना तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा, “वह पिछले 10 वर्षों से विधायक हैं, लेकिन अब सिर्फ वोट मांगने के लिए ही जनता के बीच दिख रहे हैं। जनता को काम के लिए दिखना चाहिए, न कि केवल चुनाव के समय।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता अब समझदार हो चुकी है और इस बार विकास के नाम पर वोट करेगी। आनन्द मिश्रा ने कहा, “बक्सर को बिहार की विकास दर के साथ उसी स्पीड से आगे बढ़ाना जरूरी है। अब जनता बदलाव चाहती है और भाजपा वही बदलाव लेकर आएगी।”
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments