बक्सर । सिमरी प्रखंड कार्यालय के समीप नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर हीरो शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं माखनभोग हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर सुमित पाहवा तथा विशिष्ट अतिथि व्यवसायी शशि मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शोरूम का उद्घाटन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शोरूम आम ग्राहकों के लिए खोल दिया गया।
सिमरी में हीरो शोरूम खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। बाइक खरीद के लिए अब उन्हें जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। नवरात्रि के अवसर पर कंपनी द्वारा विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं। ग्राहकों को आकर्षक उपहार के साथ भारी छूट का लाभ छठ पूजा तक मिलेगा।
मुख्य अतिथि सुमित पाहवा ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत की पहली क्रूज कंट्रोल वाली बाइक हीरो ग्लेमर एक्स 125 सीसी अब सिमरी के शोरूम में किफायती दरों पर उपलब्ध है। इसके अलावा हीरो की सभी मॉडल्स पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में रहेंगी।
शोरूम में एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी दी गई है, जिसके तहत किसी भी कंपनी की पुरानी बाइक को बदलकर नई हीरो बाइक खरीदी जा सकती है। साथ ही अब ग्राहकों को सर्विसिंग के लिए बक्सर जाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि शोरूम में ही सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
उद्घाटन समारोह में आयुष मिश्रा, समाजसेवी पवन ओझा, राजेंद्र ओझा, समाजसेवी अमित दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शोरूम के शुभारंभ से क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों और ग्राहकों की सहूलियत दोनों बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...































0 Comments