बक्सर। 125cc सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई मोटरसाइकिल GLAMOUR X लॉन्च करने जा रहा है। मंगलवार, 9 सितम्बर को किला मैदान में भव्य समारोह का आयोजन होगा, जहां शाम 3 बजे से इस बाइक का अनावरण किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि GLAMOUR X भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक 125cc मोटरसाइकिल होगी। इसमें पावर और स्टाइल के साथ क्रूज कंट्रोल जैसी एडवांस तकनीक दी गई है, जो इस सेगमेंट में पहली बार शामिल की जा रही है। लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान बाइक की डिजाइन और तकनीकी खूबियों से जुड़े राज भी खोले जाएंगे।
कार्यक्रम सिर्फ तकनीक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शाम को संगीत और मनोरंजन का भी खास रंग चढ़ेगा। भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय स्टार डिम्पल सिंह, अरविंद अकेला “कल्लू”, रितेश पांडेय और आर्यन बाबू अपनी प्रस्तुतियों से महफिल को खास बनाएंगे।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह मौजूद रहेंगे। साथ ही पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय भी शामिल होंगे।
लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन माखन भोग हीरो, ओम शिव दुर्गा हीरो, मां वैष्णवी हीरो, मां प्रभावती हीरो और कमला हीरो के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजकों ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments