Ad Code

बक्सर में हिंदी दिवस पर हास्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन



बक्सर । हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी बक्सर के तत्वावधान में शनिवार, 13 सितंबर को भव्य हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से जमुना चौक स्थित श्री चंद्र मंदिर प्रांगण में होगा। आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करना और हास्य-व्यंग्य के माध्यम से समाज में सकारात्मकता का संदेश देना है।

रोटरी बक्सर के प्रोजेक्ट चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में दर्जनों प्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को गुदगुदाने के साथ-साथ विचारों से भी समृद्ध करेंगे। उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में प्रो. श्रीकांत चतुर्वेदी, वैरागी प्रभाष चतुर्वेदी, विष्णुदेव तिवारी, शिव बहादुर पांडेय प्रीतम, डॉ. अरुण मोहन भारवि, धन्नू लाल प्रेमातुर, नर्वदेश्वर उपाध्याय, राम प्रताप चौबे, साबित रोहतासवी, कैफ़ी फारूखी, वशिष्ठ पांडेय, हृदय नारायण शर्मा हेहर, शशि भूषण मिश्रा और रामेश्वर प्रसाद वर्मा शामिल हैं।

रोटरी प्रेसिडेंट डॉ. दिलशाद आलम का कहना है कि यह आयोजन न केवल हिंदी दिवस को सार्थक बनाएगा बल्कि बक्सर की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को भी नई दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम में शहर के साहित्य प्रेमियों और हिंदी भाषा के समर्थकों की बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu