Ad Code

ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर राजद कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना शुरू


बक्सर । ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को बलुआ बाज़ार निमेज़ पुल के पास अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की गई। इस धरने की अध्यक्षता राजद नेता संतोष मुखिया ने की, जबकि संचालन मैनेजर यादव ने किया।

धरना को संबोधित करते हुए राजद नेता संतोष मुखिया ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार, महंगाई और अफसरशाही बढ़ी है। गरीब, मजदूर और महिलाओं पर दमन जारी है और चारों ओर अराजकता का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है—न तो यहां बेटियों की पढ़ाई के लिए कोई सरकारी महाविद्यालय है, न ही बड़ा अस्पताल। छोटे अस्पतालों में भी डॉक्टरों का अभाव है।


सन्तोष मुखिया ने कहा कि जनता की इन समस्याओं को लेकर बिहार सरकार का ध्यान आकर्षित करने और उसे "कुंभकरणी नींद" से जगाने के लिए यह धरना आयोजित किया गया है।

राजद कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगे:

1. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जांच कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए।

2. बलुआ-निमेज़ पुल से माली डेरा सेमरा नंदपुर तक संपर्क पथ बनाया जाए।

3. कोइलर बीर बाबा बलुआ घाट से भागड़ तक दियरा क्षेत्र हेतु पुल और सड़क का निर्माण किया जाए।

4. चौबेचक गाँव से निमेज़-बलुआ पुल तक सड़क बनवाई जाए।

5. गोकुल जलाशय को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए।

6. किसानों को यूरिया ₹266 और DAP ₹1350 की दर पर सरकारी निगरानी में उपलब्ध कराया जाए।

7. किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए।

8. सिमरी बाज़ार को जलजमाव की समस्या से मुक्त कराया जाए।

9. दियरा इलाके में अगलगी की घटनाओं से बचाव हेतु फायर स्टेशन की स्थापना हो।

10. चक्की प्रखंड में आर्सेनिक से बचाव हेतु जल प्लांट की व्यवस्था हो।

11. क्षेत्र में एक महाविद्यालय और एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाए।

12. नहरों के अंतिम छोर तक किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा मिले।

13. प्रखंड सह अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए।

वही धरना स्थल पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर शशि राय, हरेंद्र सिंह, मुन्ना यादव, रमेश रंजन यादव, विकास यादव, शिवजी सिंह, सुजीत कुमार, रंगलाल निषाद समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu