Ad Code

गोपाल जी डेरा पहुँचे रवि उज्ज्वल कुशवाहा, बोले – जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा



बक्सर । डुमराँव विधानसभा क्षेत्र के गोपाल जी डेरा गाँव में शनिवार (06 सितम्बर 2025) को भावी विधानसभा प्रत्याशी रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गाँव में अब तक सड़क, बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान विधायक अजीत कुमार कुशवाहा कभी यहाँ नहीं आए और लोगों की समस्याओं की अनदेखी की गई।

रवि उज्ज्वल ने कहा कि "विधायक का भाड़ा फुट रहा है। यहाँ लगभग 120 परिवार रहते हैं लेकिन न किसी जनप्रतिनिधि और न ही किसी पदाधिकारी ने अब तक ध्यान दिया है। अजीत कुशवाहा ने लोगों को धोखा दिया है।"


उन्होंने जनता से वादा किया कि यदि उन्हें विधानसभा चुनाव में अवसर मिला, तो एक साल के भीतर गाँव में पानी, सड़क और बिजली की समस्याओं का समाधान करेंगे।

इस मौके पर ग्रामीणों में राजेन्द्र नट, रामावती देवी, मदन रजक, मालती देवी, सीता देवी, देव कुमारी देवी, अनिता देवी, पुनम देवी, राजमुनी देवी, कमला देवी, बसंती देवी, बबन तेली, मुन्नी देवी, इन्दु देवी, धर्मेंद्र पासी समेत कई लोग मौजूद रहे।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu