बक्सर । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने गुरुवार को “बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” के दूसरे दिन बक्सर जिले में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। चौसा, राजपुर और किला मैदान में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने कहा कि “बिहार का विकास तभी संभव है जब बहुजन समाज के दबे-कुचले वर्गों को बराबरी का अधिकार मिले। अब समय आ गया है कि बिहार में बसपा की सरकार बने।”
राजपुर की सभा में कार्यकर्ताओं ने आकाश आनंद का स्वागत अनोखे अंदाज में पैसे से तौलकर किया। हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने “जय भीम, जय भारत” के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम और प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो भी मंच साझा कर रहे थे।
अपने संबोधन में आकाश आनंद ने समाज सुधारकों को नमन करते हुए कहा – “चत्रपति महाराज, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, कांशीराम जी और बहन मायावती जी के संघर्ष और मार्गदर्शन ने ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। अब यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं, बल्कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का चुनाव है।”
उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियाँ केवल जातिवाद और संकीर्ण सोच की राजनीति करती हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनाकर साबित किया है कि वह गरीब, मजदूर और वंचित तबकों की सच्ची हमदर्द है।
उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जातिवादी और संकीर्ण सोच वाली पार्टियों को सत्ता से दूर रखें और बीएसपी को एक मज़बूत विकल्प के रूप में चुनें। “यह चुनाव बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगा। सामाजिक न्याय और समानता के लिए अब बीएसपी को अवसर देना ज़रूरी है,” आकाश आनंद ने कहा।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम समेत जिला, प्रखंड और सेक्टर कमिटी के हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments