बक्सर । इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव में एक दुकान का ताला तोड़ चोरी करने के प्रयास में एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक फरार हो गया। वही पकड़े गए युवक को ग्रामीणों द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि स्थानीय निवासी दुर्गा सिंह की किराना और खाद की दुकान है। देर रात दुकान से आवाज सुनकर दुकानदार दुर्गा सिंह जाग गए शोर मचाया तो ग्रामीण जुट गए। जहा एक को दौड़ा कर पकड़ लिया।
वही, दूसरा युवक फरार हो गया। पकड़ा गया युवक गांव के ही सतेन्द्र सिंह का पुत्र प्रियांशु सिंह उर्फ बड़े सिंह को पकड़कर रस्सी से बांध दिया गया, जबकि दिव्यांशु सिंह अंधेरे में भागने में सफल रहा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहा पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़ाए चोर को हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments