बक्सर । एनएच-922 पर प्रतापसागर के समीप बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिमरी प्रखंड के ढकाईच गांव निवासी अशोक साह (पिता स्व. जगन्नाथ साह) के रूप में हुई है। वे गांव में किराना दुकान चलाते थे।
जानकारी के अनुसार, अशोक साह बुधवार की शाम दुकान के लिए सामान की खरीदारी कर बक्सर से घर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे प्रतापसागर के समीप अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से उनकी मोपेड टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...














0 Comments