बक्सर । ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर हाईस्कूल खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का अपने समर्थकों संग भव्य बुलडोजर स्वागत किया।
डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी से यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ब्रह्मपुर में विकास का कमल खिलेगा।
वही मुख्य अतिथि ऋतुराज सिन्हा के संबोधन ने सम्मेलन में ऊर्जा और जोश का संचार किया। कार्यक्रम में एनडीए के घटक दलों के नेताओं की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।
बिहार भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल, पटना के डायरेक्टर डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने यह भी दावा किया कि यदि पार्टी उन्हें ब्रह्मपुर से उम्मीदवार बनाती है तो वे इस सीट को महागठबंधन से छीनकर एनडीए के खाते में डाल देंगे। डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने एक नारा भी बुलंद किया और कहा— "गांव-गांव में होगा विकास, ब्रह्मपुर को NDA से आस।"
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments