बक्सर । डुमरांव प्रखंड के कोपवां गांव स्थित रामदरश सिंह व्यायामशाला में शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अंतरराज्यीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अखाड़े में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके पहलवानों ने दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में महिला पहलवानों का प्रदर्शन विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा। पटना की नेहा गुप्ता प्रथम, भोजपुर की नंदिनी कुमारी व बेगूसराय की निर्जला संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। वहीं 55-65 केजी वर्ग में वाराणसी के ब्रजेश यादव ने बाजी मारी और विजेता घोषित हुए, जबकि 65-75 केजी वर्ग में आजमगढ़ के अभिमन्यु यादव प्रथम तथा दिल्ली के भाटी पहलवान द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन शिवांग विजय सिंह, प्रशांत सिंह, राहुल सिंह, सीता सिंह, जिला पार्षद बंटी शाही, राजीव रंजन सिंह, दीनू सिंह व सोनू राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह एवं सचिव अरुण सिंह पहलवान ने आगत अतिथियों का अंगवस्त्र और पुष्पमाला से स्वागत किया।
प्रतियोगिता में गाजियाबाद के सुमित यादव, बक्सर के सतेंद्र कुमार, मऊ के आरिफ, भोजपुर के रवि, बेतिया के सुमन और दिल्ली के धर्मेंद्र सहित कई नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों को रोमांचित किया। महिलाओं में पटना की माही कुमारी, बेगूसराय की निर्मला कुमारी और भोजपुर की नंदनी कुमारी का दबदबा रहा।
हजारों दर्शकों की मौजूदगी में कुश्ती मुकाबलों के दौरान तालियों और हौसला-अफजाई का सिलसिला लगातार जारी रहा। आयोजकों ने बताया कि कुश्ती केवल खेल नहीं बल्कि भारतीय परंपरा, संस्कृति और अनुशासन का प्रतीक है। अतिथियों ने भी कहा कि गांवों की पहचान आज भी अखाड़ों और पहलवानों से होनी चाहिए तथा सरकार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।
मौके पर हेमंत सिंह, अरुण सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, सनमुन सिंह, प्रमोद सिंह, दीनू सिंह, मुखिया मो. असगर अली, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...


















0 Comments