Ad Code

किला मैदान में हीरो की नई ग्लैमर एक्स बाइक लॉन्च, भोजपुरी सितारों ने बांधा समां



बक्सर । किला मैदान मंगलवार को जश्न और उत्साह से सराबोर रहा, जब माखन भोग हीरो की ओर से आयोजित भव्य समारोह में हीरो की नई ग्लैमर एक्स बाइक का लॉन्च किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के स्टार कलाकार रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू, डिंपल सिंह और आर्यन बाबू ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

लॉन्चिंग का शुभारंभ पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा और सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने बाइक का कवर हटाकर किया। इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के जोनल हेड लक्ष्मीसा नुलरया, जोनल सेल्स हेड अब्दुल अहद, सीनियर एरिया मैनेजर मनीष जैन और एरिया सेल्स मैनेजर सौरभ कुमार भी मौजूद रहे।


माखन भोग हीरो के प्रोपराइटर सुमित और सौरभ ने जानकारी दी कि यह 125 सीसी सेगमेंट की पहली बाइक है, जिसमें क्रूज कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें डिजिटल फीचर, वायरलेस एक्सीलेरेटर और दुर्घटना के समय स्वतः बंद होने की आधुनिक तकनीक शामिल है, जो इसे विशेष बनाती है।

समारोह के दौरान कुछ ग्राहकों को भोजपुरी सितारों के हाथों नई बाइक की चाबियाँ सौंपी गईं। इस खास पल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदान में जुटे रहे।

कार्यक्रम में एजेंसी के मालिक प्रदीप पाहवा, डॉली पाहवा, सदर विधायक संजय तिवारी, भाजपा नेता प्रदीप दुबे, अनुराग पांडेय, श्रीकृष्ण चौबे, सोनू पाहवा, श्रवण तिवारी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

बॉलीवुड अंदाज़ में सजे इस आयोजन में भोजपुरी कलाकारों के गीत-संगीत और नृत्य ने समां ऐसा बांधा कि देर रात तक दर्शक झूमते रहे।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu