बक्सर । जिला दंडाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त आयोजन की रणनीति तय की गई।
जिले में यह परीक्षा 13 सितम्बर 2025 को एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। इसके लिए कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर 10,236 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रवेश प्रातः 9:30 बजे से शुरू होगा और 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति मिलेगी।
परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। प्रत्येक कक्ष में 24 या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो- दो वीक्षक रहेंगे। मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, ब्लेड जैसी सामग्रियाँ परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित रहेंगी।
सुरक्षा एवं निगरानी के लिए जिले में 43 स्टैटिक दंडाधिकारी, 11 जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर में कार्यरत रहेगा जिसका फोन नंबर 06183-222154 है।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन बक्सर, रेलवे स्टेशन डुमरांव एवं बक्सर बस स्टैंड पर दंडाधिकारी व पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। होटल और लॉज पर भी निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी प्रकार की अनियमितता या इम्परसोनेशन की संभावना न रहे।
यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अग्निशमन, विद्युत, परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 163 के तहत कार्रवाई की जाएगी और फोटोकॉपी दुकानों को परीक्षा समाप्ति तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
सोशल मीडिया पर भी साइबर थाना व प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर रखेंगे। सदर अस्पताल बक्सर एवं पीएचसी डुमरांव में एंबुलेंस और चिकित्सक टीम दवाओं के साथ तैयार रहेगी।
जिला प्रशासन ने कहा कि सभी परीक्षार्थी समय से केंद्र पर पहुँचे और निर्धारित नियमों का पालन करें, ताकि परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जा सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments