बक्सर । भारतीय कॉम्बैट कुश्ती महासंघ के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय नेशनल कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के 18 राज्यों से बालक एवं बालिका वर्ग के पहलवानों ने दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। बिहार ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित 17 राज्यों को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
बिहार का प्रदर्शन :
26 स्वर्ण पदक
17 रजत पदक
10 कांस्य पदक
इस प्रकार कुल 53 पदक जीतकर बिहार ने चैम्पियनशिप में दबदबा कायम किया।
बिहार कॉम्बैट कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मुंजी पासवान के नेतृत्व में राज्य से कुल 66 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में उतरे। सभी ने कड़े मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों को पछाड़ा और बिहार को शीर्ष स्थान दिलाया।
मुंजी पासवान ने रचा इतिहास :
भारतीय डाक विभाग में कार्यरत मुंजी पासवान ने एक बार फिर इतिहास दोहरा दिया। इससे पूर्व उन्होंने उड़ीसा के पुरी में आयोजित नेशनल कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद नेपाल के काठमांडू में हुई साउथ एशिया कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अब गोरखपुर सहजनवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उपलब्धियों में नया अध्याय जोड़ दिया।
टीम कोच धीरज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले साल की तरह इस बार भी पहला स्थान बरकरार रखा। कोचिंग टीम में मोहम्मद साजिद, अंबिका मंडल, अशोक कुमार और अनिकेत रमन ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
बिहार राज्य कॉम्बैट कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह और प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने सभी खिलाड़ियों सहित विशेष रूप से मुंजी पासवान को शुभकामनाएं दी और उनके शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस जीत के साथ बिहार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा और मेहनत के बल पर वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना वर्चस्व कायम रख सकता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments